आर्य गुरुकुल तिहाड़ ग्राम में बच्चों के रहने का स्थान बहुत ही साफ सुथरा और हवादार है। प्रत्येक बच्चें के सोने के लिए सुन्दर बैड की व्यवस्था हैं। सभी बच्चें रात्रि 9:30 बजे सोते है और प्रातः ब्रह्ममुर्त में 4 बजे उठ जाते है और फिर 4:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक योग, आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, दण्ड, बैठक इत्यादि करते है। उसके बात स्नान करके प्रातः 6 बजे यज्ञशाला में यज्ञ करते है। और उसके बाद प्रात:राश करके विद्यालय में जाते है।
छोटे बच्चों की पुस्तकें, विद्यालय के वस्त्र इत्यादि की सभी व्यवस्था गुरुकुल के आचार्य अपनी देख रेख में करते है। और विद्यालय में मध्याहन के लिए भोजन सभी बच्चें अपने टिफिन में गुरुकुल से लेकर जाते है।