आर्य गुरुकुल का परिचय........


गुरुकुल का यह स्थान वर्ष 1953 में श्री मालीकराम श्रीराम जी नरेला निवासी ने आर्य समाज की गतिविधियों हेतु दान स्वरूप दिया था। जिसे श्री परमानंद आर्य जी के तीन सुपुत्र श्री सहदेवराज आर्य , श्री कृष्ण आर्य, श्री सुदर्शन कुमार आर्य एवं अन्य साथी श्री जैसाराम जी, श्री मिलावराम जी, श्री रोशन लाल जी आदि ने अनेक बाधाएं आने पर भी अपनी पूर्ण क्षमता से वैदिक संस्कारों एवं सादगी से बचाया और समय समय पर कार्यक्रम कर वैदिक धर्म का प्रचार भी किया। दिल्ली के गांव का परिपेक्ष होने पर और गांव के लोगों की आध्यात्मिक रुचि न होने एवं बाहरी रोड से इस स्थान का काफी अंदर होना साथ ही साथ संकरा रास्ता होने पर भी एक मुख्य कारण था जिसकी वजह से अधिक संख्या कभी भी न हो पाई। समय के साथ आर्य समाज से जुड़े साथी उन्नति कर अन्य-अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गए। अंत में तीन भाइयों ने ही केवल इस स्थान की पवित्रता को बचाए रखने का पूर्ण प्रयास किया।

प्रशिक्षण और सुविधाएं

education
नि:शुल्क शिक्षा

आर्य गुरुकुल तिहाड़ ग्राम में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और बच्चों को संस्कारवान बनाया जाता है

yagya
यज्ञ प्रशिक्षण

यज्ञ संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है प्रतिदिन प्रात: बच्चों को यज्ञ का प्रशिक्षण दिया जाता है यज्ञ में वेद के पवित्र मन्त्रों की आहुति दी जाती है

yog
योग प्रशिक्षण

योग जीवन का आधार है बच्चों के स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन ब्रह्ममुर्त में योग कराया जाता है जिससे बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है

shuddh-bhojan
उत्तम भोजन की व्यवस्था

शुद्ध शाकाहारी भोजन संतुलित होता है जिससे शांति, शीतलता, खुशी और मानसिक स्पष्टता महसूस होती है

medical
चिकित्सा की सुविधा

आर्य गुरुकुल में बच्चों को चिकित्सा की सुविधा भी प्रदान की जाती है और समय समय पर बच्चों का चेकअप कराया जाता है

ghar
रहने की उत्तम व्यवस्था

गुरुकुल में बच्चों के रहने के लिए सुन्दर भवन का निर्माण किया गया है प्रत्येक बच्चे के लिए अलग अलग बैड की व्यवस्था की गयी है

computer
कंप्यूटर लाइब्रेरी

बच्चों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण भी कराया जाता है गुरुकुल में कंप्यूटर की लाइब्रेरी बनाई गयी है

Touch icon
संगीत प्रशिक्षण

बच्चों को गुरुकुल में संगीत की शिक्षा भी दी जाती है जिसमें हारमोनियम, तबला, ढोलक इत्यादि संगीत की साधन सिखाएं जाते है

आप निम्न प्रकार से गुरुकुल के बच्चों की सहायता कर सकते है

Top